देश विरोधी साजिशों और संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सहित 9 संस्थाओं को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है। हाल ही में देशभर में PFI के 170 से ज्यादा कार्यकर्ताओं गिरफ्तार करने के बाद उनसे मिले संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
भारत में शरिया कानून लागू करने के मंसूबे पालकर काम कर रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके 8 सहयोगी संगठनों पर केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से अगले 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
जिन अन्य आठ संगठनों पर लगाम कसी गई है उनमें रिहैब फाउंडेशन ऑफ इंडिया (RIF), केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया(CIF), ऑल इंडिया इमामस काउंसिल(AIIC), नेशनल कनफेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वुमन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एमपावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन केरल शामिल हैं।