भोपाल.आज दिनांक 27/04/2022 को मंडी बोर्ड मुख्यालय में गेहूं निर्यातक फर्म लुईस डायफर्स कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर श्री पीयूष कान्त एवं श्री जीतेन्द्र जी के साथ प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्री विकास नरवाल द्वारा बैठक की गई| लुईस डायफर्स संस्था गेहूं के निर्यात के कार्य में संलग्न है, साथ ही आपके द्वारा मंडी समितियों से लाइसेंस प्राप्त किया जाकर गेहूं की खरीदी की जा रही है|
मध्य प्रदेश के गेहूं को निर्यात करने के संबंध में लुईस डायफर्स कंपनी के प्रोमोटर्स द्वारा आज श्री नरवाल के साथ बैठक कर अपनी आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्यातकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में श्री विकास नरवाल द्वारा संबंधित निर्यातकों को जानकारी दी गई।
मध्य प्रदेश के गेहूं को निर्यात करने के कार्य को गति देने के उद्देश्य से मंडी बोर्ड में निर्यात प्रकोष्ठ का गठन किया गया है| उक्त निर्यात प्रकोष्ठ समय-समय पर निर्यातकों, ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों एवं अन्य संस्थाओं से मध्यप्रदेश से गेहूं निर्यात करने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श करता है|
आज की बैठक में प्रबंध संचालक के साथ निर्यात प्रकोष्ठ के अपर संचालक श्री डीके नागेंद्र, सहायक संचालक श्री पीयूष शर्मा मौजूद रहे|
उल्लेखनीय है कि विकास नरवाल आयुक्त मण्डी की निर्यात संबंधी विशेषज्ञताओं के कारण शासन द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है।
यह जानकारी योगेश नागले जनसंपर्क अधिकारी म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा दी गयी।