1. राम जेठमलानी
देश के सबसे बड़े वकीलों में से एक जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने सुप्रसिद्ध वकील और राजनीतिज्ञ हैं.
जेठमलानी के लड़े गए केसों की फेरिस्त काफी लंबी है,
जिनमें 2011 में राजीव गांधी के हत्यारे, इंदिरा गांधी के हत्यारे, हाजी मस्तान का हवाला घोटाला है.
साथ ही जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा का केस, अमित शाह, कनिमोझी, वाईएस जगमोहन रेड्डी, येदियुरप्पा, आसाराम की जमानत, रामदेव तथा शिवसेना का केस लड़ चुके हैं.
यही नहीं राम जेठमलानी संसद हमले में फांसी की सजा पा चुके अफजल गुरु के वकील भी रह चुके हैं.
इनकीे एक बार की फीस 25 से 30 लाख रुपये है. मतलब एक बार कोर्ट में खड़े होने पर वह 25 लाख रुपये लेते है.
2. फली नरीमन
फली नरीमन जाने-माने विधिवेत्ता हैं.
नरीमन भोपाल गैस लीक मामले में यूनियन कार्बाइड के मुख्य अधिवक्ता थे
2014 में नरीमन ने लोकपाल सर्च कमेटी का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था, जिसे लेकर सुर्खियों में रहे.
ये तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे कावेरी नदी विवाद में वकील रहे हैं.
फली नरीमन की एक दिन की फीस 20 लाख रुपये है.
ऐडमिशन डे वाले दिन 10 मिनट की जिरह करने की फीस तीन लाख रुपये तक लेते हैं.
3. मजीद मेनन
देश के प्रमुख आपराधिक और संवैधानिक मामलों के वकील हैं.
गरीब-गुरबा के भी केस खूब लेते हैं, ये बहस के दौरान सिर्फ कायदे की बात करते हैं.
1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद एके-56 रखने के आरोपी संजय दत्त का कोर्ट में बचाव किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी के आरोप लगने के बाद राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर राज कुंद्रा ने मजीद मेमन को अपना बचाव करने का जिम्मा सौंपा था.
वह 2जी घोटाले के एक आरोपी शाहिद बलवा के लिए पैरवी कर रहे हैं.
इनकी फीस 15 से 20 लाख रुपये एक दिन की.
4. के.के. वेणुगोपाल
के.के वेणुगोपाल का पूरा नाम कोट्टयन कटंकोट वेणुगोपाल है.
ये केरल की अलप्पुझा सीट कांग्रेस सांसद हैं.
के.के ने लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने के मामले में बीसीसीआई की पैरवी की.
सुप्रीम कोर्ट में चले केस में वकील सबरीमाला में जेंडर के आधार पर भेदभाव के मामले में वकील रहे.
इनकी एक बार सुनवाई की फीस 15 लाख रुपये है.
5. गोपाल सुब्रमण्यम
गोपाल सुब्रमण्यम देश के जाने माने वकील हैं.
यूपीए सरकार में पूर्व सॉलिसिटर जनरल रहे हैं.
संसद पर आतंकी हमले का केस और जेसिका लाल मर्डर केस में चर्चित वकील रहे हैं.
ग्राहम स्टेंस मर्डर केस की पैरवी की.
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गोपाल सुब्रमण्यम की अगुवाई में एक सदस्यीय जांच आयोग के गठन हुआ.
इनकी फीस 5 से 16 लाख रुपये है.
6. पी. चिदंबरम
चिदंबरम प्रसिद्ध वकील के साथ जाने-माने भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.
ये कांग्रेस नेतृत्व की सरकार में वित्त मंत्री और गृहमंत्री रहे है.
मोरारजी देसाई के बाद चिदंबरम दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने लोकसभा में बजट प्रस्तुत किए हैं.
कोल ब्लॉक एलोकेशन का सबसे चर्चित मामला इन्होंने देखा.
चिदंबरम की फीस 6 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक है.
7. हरीश साल्वे
हरीश साल्वे की गिनती मुल्क केे सबसे सफल वकीलों में होती है.
हिट एंड रन केस में सलमान खान को बचाने वाले वकील हरीश साल्वे हैं.
साल्वे 1999 से लेकर 2002 के बीच केंद्र सरकार में सॉलिसिटर जनरल के रूप में रह चुके हैं.
वे मुकेश अंबानी से लेकर रतन टाटा के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं.
हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में टैक्स विवाद में वोडाफोन के लिए जिरह की.
साल्वे ने अंबानी बंधुओं के गैस के दामों पर हुए कटु विवाद के दौरान मुकेश अंबानी के पक्ष में पैरवी की.
साल्वे ने इतालवी सरकार के लिए दो इतालवी मरीनों के हक में भी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा.
तमिलनाडु की द्विंगत सीएम जयललिता समेत कई हाईप्रोफाइल केस साल्वे लड़े चुके हैं.
कई पॉलिटिकल लीडर्स के लिए वो सबसे बड़े रक्षक हैं.
इन्हे नया नवाब भी कहा जाता है.
साल्वे की प्रति हियरिंग फीस 6 से 15 लाख रुपये है साथ ही इनकी एक दिन की फीस करीब 30 लाख रुपये भी बतायी जाती है.
8. अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी भारत में अग्रणी वकीलों में से एक हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा के सांसद भी हैं.
जब कोर्ट रूम में जिरह करते हैं तो उनके खिलाफ खड़ा वकील भी उनका कायल होने लगता है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने तिरंगे को फहराने के जनता के अधिकार के सवाल पर दायर नवीन जिंदल की याचिका में जिरह की थी.
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच विवाद में वह मुकेश अंबानी के लिए पैरवी कर रहे थे
न्होंने वोडाफोन के टैक्स संबंधी मामले में भी पैरवी की। ये सभी बेहद हाई-प्रोफाइल केस रहे हैं
अभिषेक मुन सिंघवी की फीस भी 6 से 15 लाख रुपये के बीच है.
9. कपिल सिब्बल
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में ज्यादातर हाई प्रोफाइल मुकदमे सिब्बल के खाते में है.
1994 में संसद में नज़र आने वाले वो पहले वकील थे, जिसने महाभियोग की कार्रवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का सफलतापूर्वक बचाव किया था.
सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं, सहारा, आईपीएल मैच फिक्सिंग, आदर्श घोटाला, कोयला घोटाले, बाबरी मस्जिद विवाद, शारदा घोटाले और तीस्ता सितलवाड़ जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सिब्बल किसी न किसी पक्ष से बतौर वकील मुकदमे को देख रहे हैं.
आदर्श घोटाले मामले में सिब्बल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के वकील हैं.
शारदा घोटाले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के वकील के तौर पर सिब्बल काम कर रहे हैं.
विवादास्पद बाबरी मस्जिद विवाद में वह हाजी महमूद अहमद के पक्ष से खड़े हुए.
इनकी गिनती ऊंची फीस लेने वाले वकीलों में उनकी गिनती होती है.
बतौर फीस ये 8 लाख से 15 लाख रुपये लेते हैं.
10. सलमान खुर्शीद
सलमान भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक है.
सलमान खुर्शीद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त मुस्लिम सन्गठन सिमी पर कांग्रेस सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया तब ये अपनी ही सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार सालोंं तक सिमी का वकील बनकर मुकदमा लड़ा.
सुप्रीम कोर्ट के पास बहुमंजिला लॉयर्स चेंबर्स के नीचे चाय की रेहड़ी लगाने वाले धरम चंद के वकील बने.
बलात्कार के आरोपी कथावाचक आसाराम बापू का केस देख रहे हैं.
चर्चित केस -रेप केस में तहलका के एडिटर तरुण तेजपाल की पैरवी की.
एक सुनवाई के लिए 5 से 11 लाख रुपये लेते है.
11 मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatagi)
मुकुल रोहतगी को सर्वश्रेष्ठ भारतीय वकीलों में से माना जाता है जो राजनेताओं, कॉर्पोरेट दिग्गजों और मशहूर हस्तियों जैसे उच्च प्रोफ़ाइल केस लड़ने के लिए प्रसिद्ध है | मुकुल रोहतगी, दिल्ली में सबसे व्यस्त वकीलों में से एक है | इन्हें अद्भुत आत्मविश्वास और तार्किक कौशल के लिए भी जाना जाता है। यह प्रति उपस्थिति के लिए कम से कम 5 लाख रुपये लेते है।
12. सीए सुंदरम – हर पेशी की फीस 6 – 15 लाख रुपए
मुख्य केस –
कई मामलों में BCCI की तरफ से वकालत की
एस रंगराजन केस में वकील रहे
13. पराग त्रिपाठी – हर पेशी की फीस 5 – 11 लाख रुपए
मुख्य केस –
DLF के खिलाफ एक मामले में CCI की वकालत की
IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की कई केस में वकालत की
पराग एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं
14 KTS तुलसी (KTS Tulsi)
पूर्व सॉलिसिटर जनरल और एक विंटेज कार कलेक्टर | यह देश के बेहतरीन डिफेन्स वकील माने जाते है । यह प्रति उपस्थिति के लिए कम से कम 5-10 लाख रुपये लेते है।
soli sorabji 10-15
k Parasharan 10-15
Shanti Bhushan 5-10
Dushyant Dave 5.5-10
Ranjit Kumar 5
L Nageswara Rao 5
Sidharth Luthra 3.54-5
Rajeev Dhavan 3-5
Balbir Singh 2.71.7
Gopal Jain 2.2-32.2-3
Ajit Sinha (former judge) 2-5
Raju Ramachandran 2-4
Shyam Divan 2-4
KV Vishwanathan 2-33.5
Dhruv Mehta 2-2.52.75
Harin Raval 2-3.5
Indu Malhotra 1-3
Jayant Bhushan 1-2.2
Ravi Sikri 0.75-1+
AS Chandhiok 5-7
Rajiv Nayar 4-5.5
Arvind Nigam 3-3.5
Sandip Sindhwani 3
Sandip Sethi 2.5-3.3
Pinky Anand 2-3
Pratibha Singh 1.5-2
Joy Basu 1.5
Meet Malhotra 1.5
Sudhir Nandrajog 1.1
Amit Sibal 1-3.5
Dayan Krishnan 0.55-1.1D
Geeta Luthra 0.5-1