🚩🚩🚩संत के हाथों,सुरक्षित है लोकसत्ता🚩🚩🚩
महंत योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से सांसद है, लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार सातवें बार जीत दर्ज की,
योगी आदित्यनाथ बीएससी पास हैं, 26 साल की उम्र से ही सांसद हैं सातवें बार संसद पहुंचे हैं,
लेकिन उनकी इस चमत्कारी जीत के पीछे उनका कट्टर हिंदुत्व का एजेंडा हैं ऐसा एजेंडा जिससे उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई.
इतनी कि आखिरकार गोरखपुर में जो योगी कहे वही नियम है, वही कानून है.
तभी तो उनके समर्थक नारा भी लगाते हैं,’गोरखपुर में रहना है तो योगी- योगी कहना होगा.
‘1998 में शुरू हुई राजनीतिक पारी योगी आदित्यनाथ का मूल नाम है अजय सिंह बिष्ट . वह मूलतः उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
गढ़वाल यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की.
गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें दीक्षा देकर योगी बनाया था महंत अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. यहीं से योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक पारी शुरू हुई है.
1998 में गोरखपुर से12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर योगी आदित्यनाथ संसद पहुंचे
तो वह सबसे कम उम्र के सांसद थे हिंदू युवा वाहिनी का गठन राजनीति के मैदान में आते ही योगी आदित्यनाथ ने सियासत की दूसरी डगर भी पकड़ ली उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी कट्टर हिंदुत्व की राह पर चलते हुए उन्होंने
कई बार मुखर बयान दिए.
योगी विवादों में से विजयी होकर निकलेमें ,
और उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई. 2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया.गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा.
योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए.
अब तक योगी आदित्यनाथ की हैसियत ऐसी बन गई कि जहां वो खड़े होते, वहाँ सभा शुरू हो जाती.
वो जो बोल देते, उनके समर्थकों के लिए वो कानून हो जाता.
यही नहीं, होली और दीपावली जैसे त्योहार कब मनाया जाए,
इसके लिए भी योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से फरमान जारी करते हैं इसलिए गोरखपुर में हिन्दूओं के त्योहार एक दिन बाद मनाए जाते हैं.
आदित्यनाथ के तौर-तरीकों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गोरखपुर और आसपास के इलाके में
योगी आदित्यनाथ और उनकी हिंदू युवा वाहिनी की तूती बोलती है. बीजेपी में भी उनकी जबरदस्त धाक है. इसका प्रमाण यह है कि पिछले लोकसभा व् अब विधानसभा चुनाव में चुनावों में प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ को ही बीजेपी ने हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया था।
*महंत योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने पर साधू संतो महंतो में जश्न का माहौल है, नाथ सम्प्रदाय की उज्जैन स्थित भृतहरि गुफा तथा महंत मत्स्येन्द्र नाथ की समाधी क्षेत्र में आतिशबाजी कर मिठाई बाटी गई।* *ढोल नगाड़ो ताशो के बीच अनुयायी और साधू संत थिरके।*
*साधुओं के प्रमुख नाथ सम्प्रदाय से आते है योगी आदित्य नाथ, वे सिंहस्थ 2016 में उज्जैन आश्रम में भी रहे थे*
*ऐसे संतत्व की प्रतिमूर्ति महंत योगी आदित्य नाथ को उत्तर प्रदेश जैसे महाराज्य का मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक मंगलकामनाये*,
*योगी जी को हिंदुत्व के मौलिक दर्शन पर चल कर देश और समाज को सौहार्द , सद्भाव , सामंजस्य , समुत्कर्ष के नए युग का प्रतिस्थापन करने हेतु समुचित कदम उठाने होंगे , वे निश्चित ही उत्तरप्रदेश को अनुशासित कर समर्थ और कठोर प्रशासक सिद्ध होंगे*
*एक हिन्दू संत राजर्षि के लिए जो जो भी योग्य करणीय होगा योगी वो चरितार्थ करेंगे*
*यह सनातन संस्कृति का विशेष उत्सव हे, यह पर्व हिंदुत्व अवधारणा के संरक्षण परिवर्धन के महान् उद्देश्य की पूर्ति का कारण सिद्ध होगा, अप्रत्याशित किन्तु विशेष रूप से श्रेष्ठ व् साहसिक निर्णय हेतू संघ व् पीएम को बधाईयां*
🚩🔔🔱🕉🌙☘🙏
